पुलिस के हवाले किया, समाजजनों ने धरना देकर विरोध जताया
उज्जैन । शहर के टावर चौक पर लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ बुधवार शाम को एक युवक ने छेड़छाड़ करते हुए आरी से प्रतिमा का चश्मा काट दिया। आसपास के लोगों ने जब युवक को देखा तो उसे बांधकर पीट दिया। सूचना मिलने के बाद अजाक्स संगठन से जुड़े लोगों ने टावर चौक पर धरना देकर विरोध जताया। युवक को पुलिस के हवाले कर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि युवक नशे की हालत में है। वहीं महापौर ने मौके पर पहुंचकर समाजजनों को सीसीटीवी कैमरा लगाने और गार्ड की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।
टावर चौक चौराहे पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा है। यहां पर बुधवार को शाम करीब चार बजे एक युवक ने प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करते हुए आरी के पत्ते से प्रतिमा पर लगा चश्मा काट दिया। युवक की हरकत देख आस-पास के दुकानदारों ने युवक को बांधकर पीट दिया। सूचना मिलने के बाद यहां डॉ. अंबेडकर छात्र संगठन और अजाक्स के पदाधिकारी भी पहुंच गए। छात्र संगठन के राम सोलंकी ने बताया कि युवक ने डॉ. अंबेडकर का चश्मा काट दिया है। प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर समाजजनों में आक्रोश है। युवक को पुलिस के हवाले किया है। हालांकि युवक नशे की हालत में होने के कारण स्वंय का नाम भी नही बता पा रहा है। राम सोलंकी ने थाने पर आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। बाद में समाज के लोगों ने टावर चौक पर धरना देकर विरोध दर्ज कराया है।
कांग्रेस नेता पहुंचे तो समाजजनों ने किया विरोध
डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ होने की घटना की जानकारी मिलने के बाद टावर चौक पर कांग्रेस के पदाधिकारी भी पहुंचे थे। कांग्रेसियों ने प्रतिमा को दूध से धोकर शुद्ध किया। इस दौरान समाजजनों ने कांग्रेसियों का विरोध करते हुए नारे लगाए पाखंडवाद नही चलेगा, नही चलेगा।
उज्जैन
डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का चश्मा तोड़ा, युवक को पीटा
- 04 Jul 2024