Highlights

इंदौर

डीएवीवी कैंपस में एनएसयूआई ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

  • 18 Jan 2022

यज्ञ के बाद छात्र नेताओं ने किए भजन, शासन के खिलाफ लगाए मुदार्बाद के नारे
इंदौर। 18 जनवरी से देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की एग्जाम शुरू हो रही है। इन एग्जाम के विरोध में सोमवार को एनएसयूआई ने मोर्चा संभाला। एनएसयूआई पंडित के साथ यूनिवर्सिटी पहुंची और कैंपस के बीच में बैठकर यूनिवर्सिटी के जिम्मेदार अधिकारियों को सद्बुद्धि देने और स्टूडेंट्स की रक्षा के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया। यज्ञ करने के बाद छात्र नेताओं ने शिवराज सरकार, शिक्षा मंत्री, कलपति मुदार्बाद और कुलपति नाली में के नारे लगाए। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय 18 जनवरी से आॅफलाइन एग्जाम कर रहा है। इस एग्जाम का विरोध एनएसयूआई कर रही है। सोमवार दोपहर को यूनिवर्सिटी छात्र नेता यूनिवर्सिटी कैंपस में जमा हुए। जहां स्टूडेंट्स और छात्र नेताओं ने मिलकर यूनिवर्सिटी कैंपस में सद्बुद्धि यज्ञ किया।
दोपहर में छात्र नेता माइक, पंडित और हवन सामग्री लेकर पहुंची। यूनिवर्सिटी कैंपस के बीच में हवन कुंड लगाकर छात्र नेता अपने शर्ट, टी-शर्ट उतार कर यज्ञ में शामिल हुए। करीब आधे घंटे तक यूनिवर्सिटी कैंपस में यज्ञ जारी रहा जिसमें उन्होंने आहुति दी। इस दौरान पुलिस जवान भी तैनात रहे। वे भी अपने मोबाइल से पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड करते रहे। हालांकि इस दौरान यूनिवर्सिटी का एक भी अधिकारी बाहर नहीं आए। वहीं दूसरी तरफ स्टूडेंट्स भी अपने मोबाइल से सोशल मीडिया पर इस लाइव करते दिखे।
छात्र नेताओं ने लगाए कुलपति नाली में के नारे, गाए भजन
यज्ञ के बाद छात्र नेताओं ने वहीं बैठकर रघुपति राघव राजा रामा, कुलपति को सद्बुद्धि दे भगवान का भजन भी गाया। इसके बाद छात्र नेताओं ने जमकर नारेबाजी शुरू की। छात्र नेताओं ने भाजपा सरकार, शिक्षा मंत्री शिवराज सरकार, कुलपति, रजिस्ट्रार मुदार्बाद के नारे लगाए। वहीं कुलपति नाली में के नारे भी लगाए। काफी देर तक यूनिवर्सिटी में ये हंगामा चलता रहा।
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव यश यादव ने कहा कि जिस प्रकार पीएम और सीएम द्वारा देश और प्रदेश में ताली व थाली बजाकर कोरोना को दूर किया जाता है। इसी तरह हमने स्टूडेंट्स के जीवन की मंगलकामना की है। अगर ताली-थाली बजाकर कोरोना दूर हो सकता है तो यज्ञ करने से कुलपति को सद्बुद्धि आ जाएगी। यज्ञ को करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि 18 जनवरी से जो एग्जाम शुरू होने जा रही है उसमें शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को कोरोना जैसी महामारी से रक्षा के लिए किया गया है। छात्र नेता ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मामा अपने भांजे-भांजियों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने में लगे है।