Highlights

इंदौर

डीएविवि ने शुरू कर दी एडमिशन की तैयारी

  • 06 Jul 2021

इंदौर। डीएवीवी ने कोरोना के बीच 2021-22 के लिए नए सत्र की तैयारी शुरू कर दी है। इस साल भी परंपरागत कोर्स के साथ कुछ स्पेशल कोर्स की पढ़ाई करवाई जाएगी। इसमें 12वीं पास छात्र सर्टीफिकेट कोर्स तो ग्रेजुएशन वाले छात्र अपनी पसंद के डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। डीएवीवी ने ऐसे 17 कोर्स में एडिमशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र 31 जुलाई तक इन कोर्स में एडिमशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 700 रुपए जबकि एससी, एसटी को 450 रुपए फीस के रूप में जमा करना होगी। कोर्स के संबंध में वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं।