Highlights

इंदौर

डीएवीवी में 15 मार्च तक 90 परीक्षाओं के रिजल्ट

  • 11 Mar 2022

समय पर रिजल्ट देने एक हजार से ज्यादा वैल्यूएटर कर रहे कॉपी चैक
इंदौर। इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के समय पर रिजल्ट न आने की दिक्कतें अब दूर होती दिख रही है। इसका कारण है वैल्यूएटर की संख्या बढऩा। जनवरी-फरवरी माह में यूनिवर्सिटी द्वारा कंडक्ट कराई 90 एग्जाम में से 40 से ज्यादा एग्जाम के रिजल्ट यूनिवर्सिटी जारी कर चुकी है। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को उम्मीद है कि 15 मार्च तक सभी रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। एक अनुमानित आंकड़े की बात करें तो यूनिवर्सिटी रोजाना 5 से 6 रिजल्ट जारी कर रहा है। प्रूफ रीडिंग के साथ ही रिजल्ट का रिव्यू भी किया जा रहा है। परसैंट कम आने पर दोबारा कॉपियों का रिव्यू कराया जाता है।
जनवरी-फरवरी में कंडक्ट कराई गई एग्जाम का रिजल्ट जारी का टारगेट यूनिवर्सिटी ने 10 मार्च का रखा था। लेकिन बड़ी एग्जाम के रिजल्ट जारी करने में थोड़ा वक्त लग रहा है। इसके चलते इस टारगेट को आगे बढ़ाकर 15 मार्च किया गया है। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट उम्मीद जता रहा है कि 15 मार्च तक सभी एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। देखे तो यूनिवर्सिटी 90 एग्जाम में से 40 से ज्यादा एग्जाम के रिजल्ट जारी कर चुका है। उल्लेखनीय है कि पहले अलग-अलग कोर्स में वैल्यूएटर की संख्या कम होने से रिजल्ट जारी करने में थोड़ा वक्त लग जाता था। वैल्यूएटर कम होने से कॉपियां चेक करने में समय लगने से साथ ही अन्य प्रोसेस भी लेट हो जाती थी। मगर अब यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने सभी कोर्सेस में वैल्यूएटर की संख्या बढ़ा दी है।