इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय स्ववित्त संस्थान कर्मचारी (गैर शिक्षक) संघ की बैठक में इस आह्वान में सम्मालित होने का निर्णय लिया गया। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ द्वारा 9 सूत्री मांगों पर14 जून बुधवार को होने वाले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन तय किए गए कार्यक्रम अनुसार संपन्न हुआ।
सभी कर्मचारी तक्षशिला परिसर, खण्डवा रोड, के मुख्य द्वार पर एकत्रित हुए और अध्ययनशालाओ में रैली निकाली गई तथा नारेबाजी की गई। तत्पश्चात नालंदा परिसर, आर.एन.टी. मार्ग पहुंचकर वहां प्रदर्शन किया गया तथा प्रभारी कुलपति डा सुमंत कटियाल तथा कुलसचिव महोदय डॉ अजय वर्मा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसके पश्चात कमिश्नर कार्यालय इंदौर संभाग, मोती महल पहुंचकर डिप्टी कमिश्नर डॉ रजनीश श्रीवास्तव को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया तथा साथ ही सौंपे गए ज्ञापन का वाचन भी किया गया। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष एस होता, कार्यकारी अध्यक्ष एम बी सज्जन , महासचिव अंजन घोष जी, राष्ट्रीय सचिव दीपक सोलंकी के निदेर्शानुसार इस आयोजन में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय स्ववित्त संस्थान कर्मचारी(गैर शिक्षक) संघ के पादाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
इंदौर
डीएवीवी में 9 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी संघ का धरना प्रदर्शन
- 16 Jun 2023