Highlights

बूंदी

डीएसपी को महिला कांस्टेबल ने ब्लैकमेल कर लूटे साढ़े 5 लाख, 50 लाख

  • 20 May 2021

बूंदी जिले के हिंडोली में पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात श्यामसुंदर बिश्नोई के साथ ब्लैकमेल करने के मामले में जयपुर शास्त्री नगर पुलिस ने बूंदी में पद स्थापित एक महिला कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है। महिला हेड कांस्टेबल बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देखकर डीएसपी से अब तक 5.50 लाख रुपए किश्तों में वसूल चुकी है। महिला हेड कांस्टेबल की लगातार बढ़ रही रुपयों की डिमांड से अवसाद में आए डीएसपी श्याम सुंदर ने मामले की शिकायत जयपुर शास्त्री नगर थाना पुलिस को लिखित में दी। पुलिस ने मामले की तहकीकात कर सोमवार को महिला हेड कांस्टेबल कौशल्या को गिरफ्तार किया है।