पटना। महिला का मोबाइल झपटकर भाग रहे डॉक्टर के बेटे सहित दो को सचिवालय थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपितों में रोहित कुमार और अमन कुमार शामिल हैं। दोनों गर्दनीबाग के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटे गये दो मोबाइल व एक बाइक बरामद की है। दरअसल, बीते गुरुवार को विभा कुमारी नाम की एक महिला बोकारो से पटना जंक्शन आयीं। इसके बाद वह ऑटो से सगुना मोड़ की ओर जा रही थीं।
इसी बीच हज भवन के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने विभा का मोबाइल झपट लिया और भागने लगे। महिला को शोर करता देख गश्ती पुलिस ने खदेड़कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान महिला के मोबाइल के अलावा 90 फीट रोड पर लूटा गया एक अन्य मोबाइल भी जब्त किया। सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि दोनों पेशेवर मोबाइल लुटेरे हैं। अमन पूर्व में भी पाटलिपुत्र थाने से मोबाइल झपटमारी में जेल जा चुका है।
अय्याशी के लिये दोनों करते थे मोबाइल लूट
अमन और रोहित हर रोज मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। फिर कम दाम पर उसे बेच डालते हैं। उन पैसों से दोनों अय्याशी करते हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
पटना
डॉक्टर का बेटा अय्याशी के लिए करता था मोबाइल की लूट, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
- 16 Apr 2022