Highlights

राज्य

डॉक्टरों को रेप पीड़िता का काटना पड़ेगा हाथ

  • 30 Jan 2024

एक सर्वाइकल रिब और फर्स्ट क्लेविकल भी हुई खराब; डॉक्टरों ने कहा कोई दूसरा उपाय नहीं
रीवा।  । हैवानियत की शिकार हो चुकी नाबालिग पीड़िता का एक जख्म अभी भरा भी नहीं था कि अब उसे एक और गंभीर बीमारी हो गई है। जिसकी वजह से उसका बायाँ हाथ अब काटना पड़ेगा। बता दें कि अभी उसका इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है। पूरा मामला रीवा जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर जनेह थाना क्षेत्र का है। जहां 14 वर्षीय नाबालिग को शादी का झांसा देकर एक 17 वर्षीय नाबालिग ने ही उसके साथ रेप किया था। जहां नाबालिग आरोपी को नवंबर में ही बाल सम्प्रेषण गृह भेज दिया गया था।
परिजनों को मामले की जानकारी हुई तब तक नाबालिग गर्भवती हो चुकी थी। बाद में जिसका गर्भपात करवाना पड़ा। घटना के बाद पीड़ित परिवार आजीविका के लिए अहमदाबाद चला गया और वहीं पर रहने लगा। जहां अचानक एक बार फिर नाबलिग की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने सर्वाइकल का ऑपरेशन किया और नाबालिग को गैंग्रीन बीमारी होने की जानकारी दी। निराश होकर नाबालिग के परिजन एक बार फिर नाबालिग को लेकर रीवा लौट आएं। जहां नाबालिग को इलाज के लिए 25 जनवरी को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तब से लगातार उसका इलाज जारी है।
मेडिकल कॉलेज के डीन मनोज इंदूरकर ने बताया की अस्पताल में भर्ती नाबालिग की मां ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से उसका हाथ काला पड़ गया है। जो आरोप बिल्कुल ही निराधार हैं क्योंकि हमने उनके पेपर देखे हैं। उन्होंने बताया कि नाबालिग इससे पहले अहमदाबाद में अपना इलाज करा रही थी। वहां की भी जो एमआरआई की रिपोर्ट है उसके अनुसार उसे जन्म से ही ये बीमारी है। जिस वजह से उसकी एक सर्वाइकल रिब और फर्स्ट क्लेविकल फ्यूज हो गई है। वहीं से निकलने वाली एक नस में कॉम्बरेज होने से रक्त का प्रवाह भी कम हो गया है और नस में थ्राम्बोसिस हो चुका है। जिन वजहों से उसके बाएं हाथ में रक्त का प्रवाह नहीं पहुंच पाने से हाथ काला पड़ गया है।
उन्होंने बताया कि इस बारे में अहमदाबाद के डॉक्टरों ने परिजनों को पहले ही बता दिया था कि आगे हाथ का इलाज संभव नहीं है और हाथ को अब काटना पड़ेगा। जहां अब उस हाथ को दवाइयों से ठीक नहीं किया जा सकता और हाथ को अलग करने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है। अगर समय रहते ऐसा नहीं किया गया तो ये बीमारी आगे और बढ़ सकती है। बच्ची को कुछ दिनों पहले ही भर्ती करवाया गया है। जिसके स्वास्थ्य का जायजा मैंने भी रविवार को लिया है और परिजनों से भी बात की है। जिसकी हालत अब पहले से बहुत बेहतर है।