समस्तीपुर। समस्तीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स के साथ गैंगरेप की कोशिश की गई है। नर्स ने समय रहते खुद को बचा लिया और अपने बचाव में डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड मारी और भाग गई। नर्स ने मक्का के खेत में छिपकर पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना 12 सितंबर की रात की है।
घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर के पास एक निजी अस्पताल की है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नशे की हालत में डॉक्टर संजय कुमार संजू और उसके 2 दोस्तों को गिरफ्तार किया है। डॉक्टर की स्थिति गंभीर होने की वजह से पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद DMCH रेफर कर दिया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर के दोनों दोस्त को जेल भेज दिया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 'आरोपियों ने प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया। अस्पताल का सीसीटीवी बंद था। मुझे कमरे में बुलाया। तीनों वहां शराब पार्टी कर रहे थे। पहुंचते ही मुझ पर टूट पड़े।'
साभार