ग्वालियर। ग्वालियर के एक होम्योपैथिक डॉक्टर का डेबिट कार्ड तीन दिन पहले गुम गया था। उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकाला। इस नंबर पर जिससे बात हुई उसने खुद को बैंककर्मी बताया। उसने कार्ड ब्लॉक कराने के लिए अकाउंट से जुड़ी डिटेल्स मांगी। डळढ (वन टाइम पासवर्ड) पूछा। डॉक्टर के मोबाइल पर एनिडेस्क ऐप (इस ऐप के जरिए आप अपने मोबाइल से किसी दूसरे के मोबाइल पर काम कर सकते हैं।) डाउनलोड कराकर उनका मोबाइल खुद आॅपरेट करने लगा। इससे 3.46 लाख रुपए उनके अकाउंट से निकाल लिए। डॉक्टर ने समय रहते भांप लिया कि जिसका नंबर उन्होंने इंटरनेट से निकाला, वो बैंक के कस्टमर केयर का नहीं, ठग का था। डॉक्टर ने एक घंटे के अंदर स्टेट साइबर सेल में शिकायत की। साइबर सेल ने बैंक से बात कर 3.21 लाख रुपए फ्रीज करा दिए।
ग्वालियर
डॉक्टर ने साइबर क्रिमिनल्स से 3.21 लाख बचाए
- 04 Feb 2022