Highlights

भोपाल

डॉक्टर ने साथियों के साथ फावड़े-डंडे से पीटा

  • 10 Sep 2024

भोपाल में एक परिवार पर किया जानलेवा हमला, महिला चीखती रहीं, वे पीटते रहे
भोपाल ,(एजेंसी)। भोपाल में एक डॉक्टर ने अपने भाई और स्टाफ के साथ मिलकर एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने मामूली विवाद में युवक को फावड़े से पीटा। बीच-बचाव करने पहुंची युवक की सास, पत्नी और भाई से भी मारपीट की। महिला चीखती रही और हमलावर उन्हें पीटते रहे।
घटना शाहजहांनाबाद थाने के पास वाली गली में 3 सितंबर की है। सोमवार को पीड़ित परिवार ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लिखित शिकायत की। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
अस्पताल के छज्जे को लेकर विवाद
सैयद उमर अली (35) कोयले वाली गली शाहजहांनाबाद में रहते हैं और प्राइवेट जॉब करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके मकान के पड़ोस में गुडविल अस्पताल है। जिसमें निर्माण कार्य चल रहा है। इस अस्पताल का छज्जा अवैध रूप से बाहर निकाला जा रहा है।
इससे उनका मकान छिप रहा था, जिसका विरोध करने पर अस्पताल के डॉक्टर अकरम खान ने अभद्रता की, और मारपीट शुरू कर दी। मैं किसी तरह बचकर घर के बाहर तक पहुंचा, तब आरोपी पीछा करते हुए वहां भी आ गए, और पीटना शुरू कर दिया।
बचाव करने आई वृद्ध सास को भी पीटा
आरोपियों के हमले को देख वृद्ध सास रेशमा, पत्नी रूही और भाई आया। तब अकरम, उसके भाई आफाक, साबिर और अस्पताल के स्टाफ के दो अन्य लोगों ने फावड़े और डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में घायल सास रेशमा के सिर में सात टांके आए हैं। भाई के सिर की हड्डी फ्रैक्चर हो गई। पत्नी को भी चोटें आई है। मैं भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
अधमरा कर फरार हो गए आरोपी
वीडियो में साफ दिख रहा है कि डॉक्टर और उसके साथी फावड़े और डंडों से सिर में वार कर रहे हैं। हमले में घायल उमर के भाई देर तक सड़क पर पड़े रहे। उमर भी सिर में फावड़ा लगने के बाद बेहोश हो गए थे। आरोपियों के भागने के बाद स्थानीय रहवासियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया था।
पुलिस ने कहा-केस दर्ज, कर रहे जांच
मामले में थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी विवाद होते रहे हैं। 3 सितंबर को हुई घटना के बाद मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।