Highlights

राज्य

डॉक्टर से टीचर ने किया रेप, वीडियो वायरल किए

  • 23 May 2024

गुजरात से रीवा आकर कार-एक्टिवा जलाई; मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी फ्रेंडशिप
रीवा। रीवा की महिला डॉक्टर के सनकी दोस्त ने रेप कर अश्लील वीडियो वायरल किए। बाद में दो अलग-अलग दिन डॉक्टर की कार, फिर एक्टिवा में आग लगा दी। डॉक्टर अब तक तीन एफआईआर करा चुकी हैं।
मंगलवार शाम 38 साल की डॉक्टर ने एसपी आॅफिस पहुंचकर शिकायत की। आरोपी गुजरात के कच्छ में सरकारी टीचर है। डॉक्टर की जान - पहचान उससे मैट्रिमोनियल साइट पर हुई। वह उन पर गुजरात आने का दबाव डाल रहा है। डॉक्टर का कहना है कि आरोपी उन्हें जान से मारना चाहता है।
मिठाई में नशे की दवा मिलाकर खिलाई...
महिला डॉक्टर ने बताया, मेरी शादी 2013 में हुई थी। 2017 में पति ने मुझे छोड़कर दूसरी शादी कर ली। तब से रीवा में मां-पिता के साथ रह रही हूं। घरवालों ने मुझ पर दूसरी शादी का दबाव बनाया तो मैट्रिमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन कर लिया। कच्छ (गुजरात) के देवशी सुंदरवा से दोस्ती हुई। हमारी बातचीत होने लगी। वह सभ्य लगा। उसने गुजरात बुलाया, तब पापा की तबीयत ठीक नहीं थी, इसीलिए मैंने मना कर दिया। 2 जनवरी को वो खुद ही रीवा आ गया। हम बस स्टैंड पर मिले। उसने कहा कि घर देखना चाहता हूं। उसे पता था कि मम्मी-पापा घर पर नहीं हैं। यह बात फोन पर बातचीत के दौरान उसे बता चुकी थी। हम घर आए। रात में उसने मिठाई में नशे की दवा मिलाकर खिला दी। अश्लील वीडियो - फोटो बना लिए। दूसरे दिन सुबह उसे जाने का कहा तो मना कर दिया और वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा।
एसपी बोले- जल्द करेंगे गिरफ्तारी
एसपी विवेक सिंह का कहना है कि महिला की शिकायत पर रेप का केस किया गया है। आरोपी गुजरात का है और सरकारी टीचर है। महिला के घर में खड़ी गाड़ियों को जलाने के मामले में भी केस किया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।