Highlights

इंदौर

डॉक्टर्स पर भगवान से ज्यादा भरोसा-  विद्यार्थियों को गुजरात के युवा विधायक हार्दिक पटेल ने जीवन में सफलता के मंत्र

  • 28 Aug 2023

इंदौर। मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान के विद्यार्थियों को शनिवारल  को भाजपा के विधायक हाार्दिक पटेल ने जीवन में सफलता के मंत्र बताए। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक और शिक्षक उपस्थित थे। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज सभागृह में गुजरात के विधायक हार्दिक पटेल
ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज भारत में एक अभूतपूर्व विकास देखने को मिला है। मैं आप युवा शक्ति से एक बात कहना चाहता हूं कि कोरोनाकाल के बाद अब भगवान से ज्यादा भरोसा व्यक्ति डॉक्टर्स पर करता है। मैं ऐसी युवा शक्ति का आभार मानता हूं जो आज इस स्वास्थ्य क्षेत्र के नए योद्धा के रूप में खुद को तैयार कर रही है। हमारे देश में आयुष्मान योजना से लेकर कई कल्याणकारी योजनाओं
ने भारत की स्वास्थ्य सेवा की तस्वीर बदल दी।
इस अवसर पर जल संसधान मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ,कहा कि इंडेक्स समूह और चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया कि ओर से मैं विधायक हार्दिक पटेल का आभार मानता हूं वे इंडेक्स समूह में युवा शक्ति के बीच आए है। मेरा मानना है कि युवा शक्ति ही इस देश में परिवर्तन ला सकती है। इस अवसर पर स्वागत इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणवात,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,डीन डॉ.जीएस पटेल,डीन डॉ.सतीश करंदीकर,प्राचार्या डॉ.स्मृति  सोलोमन,प्राचार्या डॉ.रेशमा खुराना डॉ.पूनम तोमर राणा और अमिता सिंह ने किया।