बदमाशों से दो बाइक, तलवार, छूरा, फालिया, हथौड़ी जब्त
इंदौर। अहिरखेड़ी में डाका डालने की साजिश रचते हुए पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो बाइक, तलवार, छूरा, फालिया, हथौड़ी आदि जब्त किए हैं। पुलिस इनका आपराधिक रिकार्ड खण्गाल रही है।
द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश अहिरखेड़ी में डाका डालने की साजिश रच रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के नाम सोनू उर्फ बासी पिता राधेश्याम जोशी निवासी प्रजापत नगर, दिनेश पिता लीलाधर सिंधी निवासी द्वारकापुरी, धर्मेन्द्र पिता देवीलाल राठौड़ निवासी गुरुशंकर नगर, राहुल पिता सुनील यादव निवासी प्रजापत नगर, रोहित पिता अशोक रुपारे निवासी हुकमा खेडी राजेन्द्र बताया। पुलिस ने बताया कि एक बदमाश अनिकेत पिता धर्मेन्द्र योगी निवासी डाकतार कालोनी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने इनके कब्जे से दो बाइक, तलवार, छूरा, फालिया, हथौड़ी आदि बरामद की है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। इनसे अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है।
इंदौर
डाका डालने की साजिश रचते पांच गिरफ्तार, एक फरार
- 18 Jan 2022