डाक विभाग में हो रहा बीमा योजना के लिये एजेन्टों का चयन
इंदौर। संचार मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत इन्दौर संभाग के क्षेत्रान्तर्गत सम्पूर्ण इन्दौर, देवास तथा धार जिले में कार्य करने हेतु डाक विभाग एजेंटो की नियुक्ति कर रहा है। डाक विभाग से जुड़कर युवा अपना भविष्य संवार सकते हैं जिसके लिए सोमवार से साक्षात्कार भी शुरू हो चुके हैं।
आकर्षक कमीशन के आधार पर भारतीय डाक विभाग की लोकप्रिय तथा अधिकतम रिटर्न देने वाली डाक जीवन बीमा योजना (पीएलआई) तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) के व्यवसाय अर्जन के लिये डायरेक्ट एजेन्टों का चयन किया जाना हैं। चयन हेतु साक्षात्कार का आयोजन शुरू हो चूका है।
अधीक्षक डाकघर इन्दौर मौफसिल संभाग इंदौर के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार स्वयं का बायोडाटा तथा वांछित दस्तावेजों जैसे जन्म प्रमाण पत्र, निवास का प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र तथा अन्य कोई संबंधित प्रमाण पत्र यदि कोई हो तो इत्यादि सहित कार्यालय अधीक्षक डाकघर इन्दौर मौफसिल संभाग जीपीओ परिसर इन्दौर में निर्धारित दिनांक तक जमा कर सकते हैं। आवेदन तथा अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये निकटतम डाकघर अथवा विकास अधिकरी (पीएलआई) इन्दौर मौफसिल संभाग इन्दौर से मोबाईल नम्बर 7587598466 पर संपर्क किया जा सकता है।
आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा समकक्ष होना चाहिये, आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होना चाहिये। इच्छुक उम्मीदवार को कम्प्यूटर का आधारभूत ज्ञान होना चाहिये। स्थानीय भाषा का समुचित ज्ञान होना चाहिये। मार्केटिंग और सेल्स का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी। सोमवार को इंदौर जीपीओ के अलावा पुराना श्री कृष्ण टॉकीज के निकट स्थित डाकघर में भी साक्षात्कार लिए गए हैं। इंदौर जीपीओ स्थित संभाग पोस्टल के डाक घर अधीक्षक प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पास देवास और धार जिले में कार्य करने वाले युवाओं ने संपर्क किया है अगले कुछ दिनों बाद देवास और धार में भी साक्षात्कार शिविर आयोजित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवा डाकघर की इस योजना से जुड़ सकें।
इंदौर
डॉक विभाग कर रहा एजेंटों की नियुक्ति
- 27 Jul 2021