इंदोर । भाई और बहन के अटूट बंधन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन 22 अगस्त को आने वाला है इसी को देखते हुए कुछ दिन पहले से ही डाक विभाग इस कार्य में एक बड़ा मददगार सिद्ध हो रहा है।
इंदौर जीपीओ की पहल पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से बहने दूरदराज रहने वाले अपने भाइयों तक डाक से राखियां पहुंचा रही है डाक विभाग उन्हें सहयोग करने के लिहाज से टिकट लगा लिफाफा दो या चार राखी कंकू चावल की पुड़िया आदि मात्र 20 से ₹25 में उपलब्ध करा रहा है। इंदौर जीपीओ पर रक्षाबंधन के 15 दिन पहले एक अलग से स्टॉल सजा दिया जाता है।
राखी के स्टॉल पर मौजूद श्रीमती लीना चौहान बताती है कि वह पिछले 8 सालों से हर साल रक्षाबंधन के पहले इंदौर जीपीओ में इस तरह राखियों का स्टॉल सजाती है जहां विभिन्न प्रकार की राखियां वह उपलब्ध करा देती हैं साथ ही लिफाफा टिकट सहित अन्य सामग्री भी यही मौजूद रहती है उनके पास 5 रूपये से लेकर 100 रूपये तक की राखी भी उपलब्ध है हालांकि सामान्य तौर पर राखियां 20 से 25 रूपये आ जाती है साथ ही 10 से ₹15 में लिफाफा भी तैयार हो जाता है। इसी के साथ हम लोग कुंकू चावल की पुड़िया भी उपलब्ध करा देते हैं।
डाक विभाग वैसे तो गंगाजल की बोतलें पूरे 12 माह विक्रय कर रहा है। लेकिन रक्षाबंधन के दौरान राखी भेजने वाली बहनों को 250 ग्राम की गंगाजल की बोतल मात्र ₹30 में उपलब्ध करा रहा है वहीं इस मामले में जीपीओ के सीनियर पोस्टमास्टर श्रीनिवास जोशी ने डिटेक्टर ग्रुप रिपोर्ट से चर्चा करते हुए बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार एक ऐसा त्यौहार है जिसमें भाई-बहन की प्रतीक्षा करता है कहीं लोग दूसरी जगह नौकरी करते हैं या अन्य स्थानों पर रहते हैं लिहाजा बहने कहीं बाहर पहुंच नहीं पाती है पर बहनों का प्यार राखी के रूप में डाक विभाग पहुंचाने की पहल पिछले लंबे समय से कर रहा है।
इंदौर
डाक विभाग पहुंचा रहा भाइयों तक बहनों का प्यार, स्पीड पोस्ट से भेज रहे हैं राखी
- 06 Aug 2021