Highlights

इंदौर

डॉग ने तीन बच्चों को काटा, मालिक पर केस दर्ज

  • 28 Feb 2024

इंदौर। पाश टाउनशिप में डॉग बाइट की घटना हुई है। हाईप्रोफाइल परिवार के एक डॉग ने एक साथ तीन बच्चों को काट कर घायल कर दिया। रहवासियों ने डागॅ के मालिक पर एफआईआर दर्ज करवाई है। डॉग पहले भी बच्चों का काट चुका है। घटना लसूडिय़ा थाना क्षेत्र स्थित द एड्रेस टाउनशिप की है। पुलिस ने अनूप सिंह सतनाम सिंह मान की शिकायत पर आरोपित राकेश चमनलाल सलूजा के खिलाफ केस दर्ज किया है।
अनूप सिंह का 7 साल का बेटा दिव्यजोति सिंह टाउनशिप में बैठा हुआ था। अचानक राकेश का श्वान (गोल्डन रिट्रीवर) कार से कूदा और दिव्य जोत के पैर में काट लिया। लोग चिल्लाए तो श्वान और ज्यादा गुस्से में दौड़ा और 6 साल के प्रत्युश और 8 साल के हार्दिक का पैर पकड़ लिया। रहवासियों ने आपत्ति ली तो सलूजा ने उन्हें धमकाते हुए कहा जो चाहे कर लो। शाम को लोगों ने पुलिस बुलाई और सलूजा के खिलाफ केस दर्ज करवाया। रहवासी संजय शर्मा के मुताबिक सलूजा के श्वान ने तीन महीने पूर्व भी बच्चों को काटा था। रहवासियों के मुताबिक सलूजा श्वान को कार में लेकर घुमा रहा था। वह कार लेकर आया और सीधे गेट खोल दिया। श्वान के गले में पट्टा नहीं था। वह गुस्से में कूदा और सीधे बच्चों की तरफ लपका।