Highlights

जबलपुर

डेंगू से  हाहाकार

  • 31 Aug 2021

जबलपुर। कोरोना के बाद जबलपुर में डेंगू से हाहाकार मचा हुआ है। आलम ये है कि विक्टोरिया-मेडिकल सहित निजी अस्पताल फुल हो गए हैं। सरकारी रिकॉर्ड में भले ही 205 मामले दर्ज हैं, लेकिन रांझी, अधारताल, महाराजपुर, उजारपुरवा, गढ़ा, गोकलपुर, घमापुर सहित दर्जन भर क्षेत्रों में हर घर में कोई न कोई बीमार है। विक्टोरिया में तो फर्श पर बिस्तर डालकर मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। ऊपर से मुश्किल ये है कि शहर में किट खत्म हो गई है।
डेंगू के कहर के बीच अस्पताल संचालकों की लूट भी शुरू हो गई है। 50 हजार प्लेटलेट्स होते ही अस्पताल संचालक मरीजों के परिजनों को डरा कर प्लेटलेट्स लाने का दबाव डाल रहे हैं। आलम ये है कि शहर के ब्लड बैंकों में अफरा-तफरी का आलम है। वहां प्लेटलेट्स के लिए जरूरी स्ष्ठक्क किट का ही टोटा पड़ गया है। प्लेटलेट्स के लिए डोनर की जैसे-तैसे परिजन व्यवस्था कर ब्लड बैंक पहुंचते हैं तो वहां किट ही नहीं होती। ब्लड बैंकों में किट के लिए नंबर लगाने पड़ रहे हैं, जो चंद घंटों में ही समाप्त हो जा रही है।
हालात बिगडऩे के बाद जागा हेल्थ विभाग
शहर में डेंगू मच्छरों के डंक और निजी अस्पतालों की लूट के बाद मची अफरा-तफरी पर हेल्थ विभाग जागा है। स्वास्थ्य विभाग ने ब्लड बैंकों को साफ हिदायत दी है कि जरुरतमंद मरीजों तक ही स्ष्ठक्क की पहुंच सुनिश्चित कराएं। 20 हजार से कम काउंट वाले मरीजों (रक्तस्त्राव सहित अन्य समस्या को छोड़कर) के लिए ही प्लेटलेट्स दें। अस्पतालों की ओर से मरीज को प्लेटलेट्स की जरुरत बताएं जाने पर संबंधित मरीज के ताजा प्लेटलेट्स काउंट की रिपोर्ट भी लगाना अनिवार्य कर दिया है। ब्लड बैंकों को निर्देशित किया है कि वे 20 हजार से ज्यादा प्लेटलेट्स काउंट वाले मरीजों के लिए मांग करने वाले संबंधित अस्पताल से संपर्क करें। अस्पताल की ओर से बताएं गए विशेष कारण की जानकारी से हेल्थ विभाग को भी रोज अवगत कराएं।
विक्टोरिया-मेडिकल में 150 से अधिक मरीज
डेंगू और इससे मिलते-जुलते असर वाले मरीजों से जिला अस्पताल विक्टोरिया और मेडिकल कॉलेज पैक हो चुके हैं। बुखार से पीडि़त मरीजों में सर्वाधिक संख्या डेंगू के लक्षण वाले मिल रहे हैं। मरीजों के बढऩे के साथ ही बिस्तर की मारामारी शुरू हो गई है। विक्टोरिया में मरीजों का दबाव बढ़ा तो वहां फर्श पर बेड डालकर इलाज किया जा रहा है। बड़ी संख्या में ऐसे भी डेंगू के मरीज हैं, जो घर पर ही रहकर इलाज करा रहे हैं। रांझी, राधाकृष्णन वार्ड, अधारताल, गढ़ा व गौर में डेंगू के नए मरीज दवा दुकानों से सीधे दवा खरीदकर इलाज करा रहे हैं, इससे खतरा और बढ़ गया है।