Highlights

सीहोर

डिजिटल कार्ड्स का जमाना

  • 23 Apr 2022

सीहोर। तेजी ने बदलते समय में अब सबकुछ डिजिटल होता जा रहा है, हर हाथ में एंड्राइड मोबाइल फोन है। डिजिटल इंडिया की हर थीम सभी को भा रही है। अब तक सभी ने शादी के बहुरंगी कार्ड्स देखे होंगे हम आपको आज नया प्रयोग दिखा रहे है। परिवर्तन संसार का नियम है और परिवर्तन समय के साथ होता भी रहता है, दो साल बाद शहनाई सुनाई दे रही है। शादियों की धूम नजर आ रही है ऐसे में इस साल शादियों के लिए सामान्य और आकर्षक शादी कार्ड्स के साथ आमंत्रित करने के लिए संचार माध्यमों का उपयोग भी पहली बार देखने को मिला है, लोग अब शादी कार्ड की हार्ड कॉपी के साथ डिजिटल कार्ड्स भी लोगो को आमंत्रित करने के लिए भेज रहे हैं। इस सम्बंध में डिजिटल कार्ड का उपयोग करने वाले समाजसेवी सुशांत समाधिया का कहना है कि छापे हुए कार्ड भी सभी को भेजे गए साथ ही जो कार्ड नगर के बाहर भेजे वो समय से पहुंचे या नही इसी बात को केंद्र में रखकर उन्होंने डिजिटल कार्ड भी सोशल मीडिया के माध्यम से भेजे है जिसको काफी पसंद किया गया।