साइबर क्लास में एडि. डीसीपी ने दिया स्टूडेंट को ज्ञान
इंदौर। बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने व लोगों में जागरूकता के उद्देश्य से इंदौर पुलिस द्वारा लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में गुरुवार को एडि. डीसीपी क्राइम ने खंडवा रोड स्थित निजी कालेज में स्टूडेंट्स को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
सायबर अवेयरनेस के तहत कार्यक्रम में एडी. डीसीपी राजेश दंडोतिया ने 344 वीं कार्यशाला में मैनेजमेंट, फार्मा व इंजीनियरिंग के करीब 300 स्टूडेंट्स को वर्तमान समय के विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की जानकारी देते हुए उन्हें पुलिस के पास आने वाली शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर, विभिन्न प्रकार के साइबर फ्राड, फाइनेंशियली फ्राड, फर्जी लोन ऐप्प, फर्जी निवेश, डिजिटल अरेस्ट तथा सोशल मीडिया पर किए जाने वाले विभिन्न साइबर अपराधों की जानकारी दी। साथ ही साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन नं. 1930 तथा इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 पर शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में प्रैक्टिकली समझाया। एडि. डीसीपी ने कहा कि नई तकनीकों का इस्तेमाल के दौरान सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है। हमारी लापरवाही साइबर अपराधियों के लिए सबसे बड़ा मौका बन जाता है। अत: डिजिटल काम करते समय पूर्ण सावधानी रखें, सोशल मीडिया और ऑनलाइन फाइनेंशियल काम सतर्कता के साथ करें। फर्जी कॉल व लिंक से बचकर रहे तथा अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर नहीं करें ।
इंदौर
डिजिटल वल्र्ड में सतर्कता नही रखी तो आपका डाटा का हो सकता है मिसयूज
- 13 Dec 2024