इंदौर। कनाडिय़ा इलाके में 26 जनवरी की देर रात लाउड स्पीकर पर क्रिकेट कमेंट्री के मामले में पुलिस ने मिली शिकायत पर कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। थाना कनाडिय़ा पुलिस के मुताबिक जीटी उर्फ एचपी पेट्रोल पंप के पीछे 26 जनवरी की रात क्रि केट मैच के आयोजन के दौरान तेज आवाज में डीजे से क्रिकेट मैच की कमेंट्री की जा रही थी इस संबंध में आरोपी अर्पित कुमार श्रीवास्तव से ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग और क्रिकेट मैच की अनुमति के बारे में पूछा गया तो कोई अनुमति नहीं पाई गई। कलेक्टर एंव जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन पाया गया। इस पर आरोपी के खिलाफ धारा 188 भादवि और 15 मप्र कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का केस दर्ज कर कार्रवाई की गई। क्रिकेट मैच के दौरान दो गुटों के बीच विवाद का मामला भी सामने आया है। चाणक्यपुरी और रेत मंडी चौराहे के बीच क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद और मारपीट हो गई। टीआई ने बताया कि विवाद भंवरकुंआ क्षेत्र में रहने वाले सिख समाज के युवकों के बीच हुआ था। दोनों पक्षों को चोटें आई थी। दोनों पक्ष थाने पहुंचे बाद में आपसी समझाइश के बाद दोनों पक्ष ने मेडिकल कराने और शिकायत दर्ज कराने से इंकार कर दिया और वापस चले गए।
इंदौर
डीजे पर क्रिकेट कामेंट्री,पुलिस ने दर्ज किया केस
- 29 Jan 2024