पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का केस
इंदौर। तीन दिन पहले बाणगंगा इलाके में डीजे विवाद में हुई मारपीट के बाद युवक की जान चली गई थी। मामले में पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अब उसके पड़ोसियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
शांति नगर बाणगंगा में रहने वाले गेंदालाल राजपूत की तीन दिन पहले मौत हो गई थी। वह डीजे बजा रहा था। उसके पड़ोस में रहने वाले जाकिरउद्दीन और मोइनुद्दीन ने उसे डीजे बजाने से मना किया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। तब आरोपियों ने गेंदालाल के साथ जमकर मारपीट की थी। इसके बाद गेंदालाल की तबियत बिगड़ी और इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद समाज के लोगों ने थाने के सामने शव रखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी । पुलिस को कल गेंदालाल की शार्ट पीएम रिपोर्ट मिल गई, जिसमें मौत की वजह मारपीट में आई अंदरूनी चोटें बताई गई हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर
डीजे बजाने के विवाद में पड़ोसियों की पिटाई से हुई थी मौत
- 29 Jul 2021