जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा-किश्तवाड़ मार्ग पर प्रेम नगर के पास एक कार चिनाब नदी में गिर गई। दर्दनाक हादसे में कार सवार चार युवक लापता हो गए हैं। उनमें से एक राजस्थान के जोधपुर और तीन डोडा जिले के ही रहने वाले हैं। घटना के बाद से राहत एवं बचाव अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को रात साढ़े 10 बजे के करीब प्रेमनगर के पास कार अनियंत्रित हो कर चिनाब नदी में जा गिरी। घटना की सूचना के बाद पुलिस और अन्य अमला मौके पर पहुंच गया और राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद गुलाम नवी आजाद और पूर्व मंत्री जीएम सरूरी मौके पर पहुंचे और हादसे पर दुख जताया है। लापता युवकों की पहचान रोहन मंगोत्रा पुत्र साधु राम नाएडांगरी, अदित्य कोतवाल पुत्र राकेश कुमार निवासी पारयोटे, विशाल चंदेल पुत्र जगदीश निवासी शिवा सुहांडा और सुरजीत सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी जोधपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
डोडा में चिनाब नदी में गिरी कार, चार लोग लापता
- 09 Nov 2022