बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब पीने से तीन की मौत हो गई। तबियत बिगड़ने बाद युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह घटना राघोपुर के वीरपुर में बीते शुक्रवार की शाम हुई। यहां जहरीली शराब पीने से लोगों की हालत बिगड़ती चली गई। बताया गया है कि जहरीली शराब पीने से पहले लोगों की आंखों की रोशनी गई। सूचना मिलने पर परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जहरीली शराब पीने की घटना बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र के राघोपुर की है। घटना के बाद शराबबंदी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं, जिला प्रशासन भी सवाले के घेरे में हैं। आखिर किसकी शह पर जहरीली शराब तैयार की जा रही थी।
साभार अमर उजाला
पटना
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के गढ़ में जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, मचा हड़कंप
- 29 Aug 2022