इंदौर. शुक्रवार की सुबह आग की तीन अलग-अलग घटनाओं से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इंदौर-उज्जैन रोड पर जहां विद्युत डीपी में ऑयल टपकने से भीषण आग लग गई। वहीं, कनाड़िया रोड पर भीषण आग की चपेट में एक टीन शेड आ गया, जहां मूर्तियां बनाने का काम होता था। खरगोन में तो एक चलती वैन में आग लग गई। मालिक ने वैन से कूदकर खुद की जान बचाई।
जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह उज्जैन रोड पर जेतपुरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां मौजूद बिजली डीपी में भीषण आग लग गई। ऑयल टपकने से लगी आग ने पलभर में ही इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि देखते ही देखते आसपास फैल गई। डीपी में हुए धमाके की आवाज से क्षेत्रवासी डर गए। सूचना के बाद दो से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इंदौर
डीपी में लगी आग
- 07 Feb 2020