एक्टर अभिषेक बच्चन ने जब फिल्म 'रिफ्यूजी' (2000) से बॉलीवुड डेब्यू किया, तो इंडिया के फिल्म फैन्स की नजरें उनपर लगी हुई थीं. आखिरकार वो हिंदी फिल्मों के 'महानायक' कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे थे. अभिषेक की पहली फिल्म भले फ्लॉप रही, लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी जगह तो बना ही ली. मगर क्या आपको पता है कि अभिषेक का डेब्यू पहले 'भाग मिल्खा भाग' बनाने वाले डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म से होने वाला था?
अब राकेश ने बताया है कि उनकी पहली फिल्म 'समझौता एक्सप्रेस' से अभिषेक बच्चन डेब्यू करने वाले थे. मगर ये फिल्म शुरू होने से सिर्फ कुछ महीने पहले ही बंद हो गई जिससे उनका दिल टूट गया. राकेश ने बताया कि उस समय इंडस्ट्री के लोगों को लगा कि ये फिल्म बहुत ज्यादा रिस्की है.
शिव तलवार के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि इंडस्ट्री को लगा 'समझौता एक्सप्रेस' में जो कहानी उन्होंने लिखी है, वो 'आग से खेलने' जैसा है. क्योंकि अभिषेक बच्चन इस फिल्म में एक पाकिस्तानी आतंकवादी का किरदार निभाने वाले थे.
साभार आज तक
मनोरंजन
'डेब्यू फिल्म में आतंकवादी का किरदार निभाने वाले अभिषेक'
- 09 Aug 2024