नई दिल्ली. डोमिनिका में पकड़े गए पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी ने अब कोर्ट का रुख किया है. उसके वकील ने वहां की कोर्ट में हीबियस कॉर्पस यानी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है. उसके वकील विजय अग्रवाल ने आजतक से याचिका दायर करने की पुष्टि की है.
वकील ने डोमिनिका की कोर्ट में हीबियस कॉर्पस याचिका दाखिल की है ताकि मेहुल चोकसी को कोर्ट में उपस्थित किया जा सके और उसे जरूरी कानूनी मदद दी जा सके. हीबियस कॉर्पस याचिका इसलिए दाखिल की जाती है ताकि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को कोर्ट या जज के सामने पेश किया जा सके.
याचिका में मेहुल के वकील ने दावा किया है कि उसके शरीर पर 'टॉर्चर के निशान' भी हैं. वकील ने ये भी आरोप लगाया है कि मेहुल चोकसी को एंटीगुआ और बरबूडा से उसकी मर्जी के बिना 'जबरन' उठाया गया है.
वकील विजय अग्रवाल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि "डोमिनिका में हमारे वकीलों को उनसे (मेहुल चोकसी) सिर्फ दो मिनट ही मिलने दिया गया. उन्होंने बताया है कि उन्हें एंटीगुआ के जॉली हार्बर से उन्हें जबरन उठाकर डोमिनिका लाया गया है."
credit- aajtak.in
देश / विदेश
डोमिनिकाः मेहुल चोकसी के वकील का आरोप- एंटीगुआ से जबरन उठाया गया
- 28 May 2021