बांका। बांका जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फुलो लक्ष्मी डुंगरी टोला गांव में देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पहले आरोपी के पिता की मौत हो गई थी। उसे शक था कि भाभी डायन-बिसाही करती है। उसी ने अपने ससुर की जान ले ली है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पिता की मौत के बाद बेटा डे बाबु हांसदा ने शनिवार की शाम को डायन बिसाही के शक में भाभी मरांग कुड़ी टुडू को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया।
मृतका की बड़ी बेटी माय बिटी हांसदा ने बताया कि शनिवार की शाम को उसके दादा भरत हांसदा की मौत बीमारी की वजह से हो गयी थी। क्योंकि दादा भरत हांसदा पिछले दो साल से अस्वस्थ थे। आरोपी युवक डे बाबु हांसदा को शक था कि भाभी मरांग कुड़ी टुडू जादू टोना जानती है और इसी जादू टोना के चलते ही उसके पिता की मौत हुई है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही मिर्जाचौकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू की।
इधर, आरोपी युवक डे बाबु हांसदा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताता कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने अपना कथित अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुए कुल्हाड़ी को पोखर से बरामद कर लिया है। आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद कुल्हाड़ी को पोखर में जमा पानी में छुपा दिया था। हालांकि मृतका की पुत्री ने पुलिस को चार लोगों का नाम बताया है । उसका दावा है कि वे लोग हत्या की घटना को अंजाम देने में शामिल थे। इस बीच मृतका की पुत्री मायबिटी हांसदा के बयान पर मिर्जाचौकी थाना में एक के विरूद्ध हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
बांका
डायन के शक में भाभी को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर देवर ने कर दिया थाने में सरेंडर
- 29 May 2023