बॉलीवुड से बुरी खबर सामने आई है. फिल्ममेकर प्रदीप सरकार का निधन हो गया है. 68 साल की उम्र में प्रदीप सरकार ने अंतिम सांस ली. 24 मार्च की सुबह 3.30 बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा. खबरों के मुताबिक, वे डायलेसिस पर थे. उनका पोटेशियम लेवल बहुत तेजी से गिरा, जिसके बाद प्रदीप सरकार को देर रात अस्पताल ले जाया गया. मगर डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. उनकी मौत के साथ फिल्म इंडस्ट्री ने एक टैलेंटेड फिल्ममेकर खो दिया.
एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने डायरेक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने ट्वीट कर ये दुखद खबर बताई. एक्ट्रेस ने लिखा- हमारे प्यारे डायरेक्टर दादा अब नहीं रहे. मैंने अपना करियर उनके साथ शुरू किया था. उनका टैलेंट गजब का था. उनकी फिल्में लार्जर देन लाइफ होती थीं. उन्हें बहुत याद किया जाएगा. एक्टर अजय देवगन ने भी डायरेक्टर के निधन पर शोक जताया है. अजय ने प्रदीप सरकार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त कीं. डायरेक्टर के निधन से सेलेब्स शॉक्ड हैं. मनोज बाजपेयी, हंसल मेहता ने उनकी आत्मा को शांति मिलने की दुआ की है.
वैसे तो उन्होंने कई सुपरहिट और कमाल की फिल्में बनाई थीं. मगर सैफ अली खान और विद्या बालन स्टारर परिणीता सबसे ज्यादा पसंद की गई. बतौर फिल्म डायरेक्टर परिणीता उनकी पहली मूवी थी. ये फिल्म आज भी मूवी लवर्स की फेवरेट है. इस मूवी ने विद्या बालन को स्टार बनाया. परिणीता फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसने 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे. प्रदीप सरकार के डायरेक्शन में बनी आखिरी हिंदी फिल्म हेलीकॉप्टर ईला थी. इसमें काजोल ने लीड रोल प्ले किया था.
साभार आज तक
मनोरंजन
डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन
- 24 Mar 2023