Highlights

इंदौर

डायरियों पर प्लाट बेचने का खेल होगा अब बंद,कालोनाईजर को करना होगा प्लाट धारक से अनुबंध

  • 15 Oct 2021

कालोनाईजर पर जिला प्रशासन पड़ेगा भारी, आम जनता से धोखा करनेवाले कालोनाईजर चिन्हित हो चुके हैं प्रशासन की नजर में
इन्दौर। भूमाफियाओ पर अब प्रशासन की पैनी नजर है,काफी समय से आम जनता के साथ धोखाधडी होना कोई बड़ी बात नही है।एक प्लॉट या फ्लेट को 2 से 3 लोगों को बेचना भी कुछ नया नही हैं।
आम जनता को धोखाधडी से बचाने के लिये शासन लगातार प्रयास कर रहा है,कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि अब डायरियों पर प्लाट बेचना बंद हो जायेगा।और डायरियों पर प्लाट बेचनेवाले कालोनाईजर और ब्रोकरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।साथ ही कालोनाईजर को प्लाट बेचने पर प्लाट धारक के साथ अनुबंध करना होगा।प्रशासन द्वारा।ऐसे ब्रोकर्स और कालोनीनाईजर्स को।चिन्हित कर लिया गया है जो इस तरह की धोखाधडी आम जनता के साथ करते रहे हैं।उनसे पूछताछ भी होगी की वो ऐसा क्यू करते थे लोगों के साथ ।और इनके द्वारा जितनी भी डायरियां गैर पंजीकृत है, और गैर अधिकृत लोगों द्वारा साईन की हुई है,उस पर इनको बाउंड ओवर किया जायेगा कि तत्काल महिने भर में सारी डायरियों को कंवर्ट कर लोगों के साथ अनुबंध करे।और अधिकृत व्यक्ति ही सब डायरियों मे साईन करे।अधिकृत व्यक्ति कों है इसकी पुष्टि करने की जिम्मेदारी उस कंपनी के एडवोकेट की होगी।इस तरह की कार्यवाही से अब कालोनीनाईजर्स और ब्रोकर्स की मिलीभगत से होती आ रही धोखाधडी  नही हो पायेगी।