ट्रक की टक्कर से कार से नीचे गिरे; जन्माष्टमी मनाकर छिंदवाड़ा से लौट रहे थे
छिंदवाड़ा,(एजेंसी)। छिंदवाड़ा में बालाघाट रोड पर एक्सीडेंट में बालाघाट के ड्रग इंस्पेक्टर की मौत हो गई। ड्रग इंस्पेक्टर विवेकानंद यादव बुधवार शाम 4 बजे छिंदवाड़ा से बालाघाट लौट रहे थे। चौरई बाइपास के पास कार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा चपटा हो गया। ड्रग इंस्पेक्टर कार से बाहर फिंककर नीचे गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। विवेकानंद यादव पहले छिंदवाड़ा में भी ड्रग इंस्पेक्टर रह चुके हैं। वर्तमान में बालाघाट में पोस्टेड थे। पुलिस के मुताबिक, विवेकानंद कार को खुद ड्राइव कर रहे थे। चौरई बाईपास पर उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
परिवार के साथ जन्माष्टमी मनाने छिंदवाड़ा आए थे
विवेकानंद परिवार के साथ जन्माष्टमी मनाने के लिए छिंदवाड़ा आए थे। छिंदवाड़ा में उनकी पत्नी और दो बच्चे रहते हैं। जन्माष्टमी मनाने के बाद वे एक दिन बाद 27 अगस्त को लौटने वाले थे, लेकिन उन्हें परिवार ने रोक लिया था। जिसके बाद वे बुधवार दोपहर में छिंदवाड़ा से बालाघाट के लिए निकले थे।
स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने जताया दु:ख
विवेकानंद यादव करीब 8 साल तक छिंदवाड़ा में ड्रग इंस्पेक्टर रहे। 1 साल पहले ही उनका तबादला बालाघाट हो गया था। घटना पर स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (एमपी) ने दुख जताया है।
राज्य
ड्रग इंस्पेक्टर की रोड एक्सीडेंट में मौत
- 29 Aug 2024