Highlights

इंदौर

ड्रग तस्करों के साथ बदमाश भी चढ़े पुलिस के हत्थे

  • 26 Sep 2024

7 आरोपियों से 2 लाख का मादक पदार्थ जब्त
इंदौर। शहर में नशा कारोबार को लेकर पुलिस जीरो टालरेंस पर काम कर रही है। शाम से शुरू होने वाली धरपकड़ और चेकिंग अभियान गहराती रात तक चलता रहता है। इस दौरान कार, दोपहिया वाहन चालक के साथ नशेडिय़ों के घर, ठिकानों पर दबिश दे रही है। इस दौरान हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले के आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पिछले 24 घंटे में 7 आरोपियों से दो लाख का मादक पदार्थ जब्त करने में पुलिस को सफलता मिली है। लगातार चल रही मुहिम से तस्करों में हडक़ंप मचा हुआ है।
कहां से किसे पकड़ा
क्राइम ब्रांच ने रामनगर, शुक्लाजी का खाली मैदान, भूतेश्वर रोड से अमित राठौर निवासी रामनगर पंचकुइया रोड से 14.09 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की। उस पर हत्या का प्रयास, मारपीट, जान से मारने की धमकी के मामले थाना मल्हारगंज में पंजीबद्ध है।  
- शास्त्री ब्रिज पर कार सवार युवक शुभम उपाध्याय निवासी जनता क्वार्टर परदेशीपुरा और उसके साथी कीर्तन भांड निवासी सर्वहारा नगर से 5 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया।  
-एमटीएच हॉस्पिटल के पीछे से मोहम्मद साजिद, आजाद नगर से मोहम्मद साबिर,  भागीरथपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र के पास में हेमंत उर्फ लक्की सिंह बुंदेला, मालवा मिल से आयुष वर्मा को पकड़ा है।