Highlights

इंदौर

ड्रग पेडलर पकड़ाया,78 ग्राम ब्राउन  शुगर जब्त

  • 20 Aug 2024

इंदौर। रावजी बाजार पुलिस ने ड्रग पेडलर को गिर तार कर उसके कब्जे से 78 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत लगभग दो लाख रूपए बताई जा रही है।
   डीसीपी जोन-4 त्रषिकेश मीणा के निर्देशत पर सतत मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है। एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि जूनी इंदौर एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राज कमल टावर में रहने वाला श स लोगों को ब्राउन शुगर की सप्लाई करता है। इस पर उन्होंने रावजी बाजार थाना प्रभारी आमोद सिंह राठौर को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। इस पर टीआई राठौर अपनी टीम के साथ बताए गए लैट पर  पहुंचे और वहां से गौरव पिता गणपत राव निवासी राजकमल टावर को गिर तार कर उसके लैट की तलाशी ली तो वहां से पुलिस टीम को 78 ग्राम ब्राउन शुगर मिली जिसे उसने अलमारी के अंदर टिफिन में छुपा रखा  था। पुलिस ने गिर त में आए बदमाश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
   गांजे के साथ पकड़ाया
 एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया पंढरीनाथ पुलिस ने गांजा तस्कर को पकड़ा जिसके कब्जे से करीब 196 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पंढरीनाथ टीआई कपिल कुमार शर्मा की टीम ने इमरान पिता आबिद खान निवासी कबूतर खाना को पकड़ा जो क्षेत्र की दरगाह के पास गांजे की डिलेवरी देने के लिए खड़ा था। उससे गांजा जब्त कर उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।