टॉलीवुड अभिनेता रवि तेजा गुरुवार को 2017 के ड्रग्स मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए। एजेंसी की ओर से जारी समन के जवाब में अभिनेता ईडी कार्यालय पहुंचे। रवि तेजा के अलावा उनके ड्राइवर और सहयोगी श्रीनिवास भी ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुए। दोनों से उनके वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ किए जाने की संभावना है। साथ ही मुख्य आरोपी केल्विन मस्कारेनहास को भी फिर से पूछताछ के लिए बुलाए जाने की संभावना है। मंगलवार को उनका बयान दर्ज किया गया और उनके बयान के आधार पर मशहूर हस्तियों से पूछताछ की जा रही है।
मनोरंजन
ड्रग्स मामला: ईडी के सामने पेश हुए टॉलीवुड अभिनेता रवि तेजा, चार साल पुराने मामले में हुई पूछताछ
- 10 Sep 2021