Highlights

इंदौर

ड्रग्स सप्लाय करने आया तस्कर पकड़ाया

  • 23 Jun 2021

इंदौर। परदेशीपुरा थाना पुलिस ने आरोपित 25 वर्षीय प्रवीण प्रताप मुहनिया निवासी मूसाखेड़ी को 20 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि आरोपित राजकुमार सब्जी मंडी में ड्रग्स सप्लाय करने के लिए आया है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह सेंटिंग का काम करता था। ड्रग्स सप्लाय करने में अच्छा मुनाफा मिलता है, इसलिए वह यह काम करने लगा। वह रतलाम के जावरा से ड्रग्स लेकर आता और इंदौर में सप्लाय करता है। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य मामले में पूछताछ कर रही है।
बाइक चोर भी धराए
खजराना थाना पुलिस ने बाइक चोर दो आरोपित मोहम्मत तौकीद और राजेश को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से चोरी की पांच बाइकें भी बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली थी कि दो बदमाश चोरी की बाइक लेकर संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं। सूचना मिलते ही आरोपित मो तौकीद उर्फ सलमान पुत्र मंजू उर्फ मजीद निवासी गोहर नगर और राजेश पुत्र मांगीलाल निवासी बंगाली चौराहा को पकड़ा। आरोपितों से पूछताछ की तो उन्होंने पांच चोरी की बाइकों को पता बताया। पुलिस आरोपितों से अन्य मामले में पूछताछ कर रही है।