Highlights

इंदौर

ड्राइविंग से पहले कंडक्टर को देना होगा मोबाइल

  • 06 Jul 2023

आरटीओ ने बस संचालकों की बैठक में मानसून सीजन को लेकर जारी की गाइडलाइन
इंदौर। बारिश के दौरान वाहनों के सुरक्षित संचालन के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर में बस संचालकों की बैठक हुई। बैठक में सुरक्षात्मक वाहन संचालन के संबंध में चर्चा की जाएगी। बैठक में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अर्चना मिश्रा और राजेश गुप्ता ने बस संचालकों को सुरक्षित वाहन संचालन किए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके तहत वाहन चालक ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात न करें। चालक का लाइसेंस वैद्य हो एवं लोक सेवा यान चलाने के लिए प्राधिकृत होना अनिवार्य है। चालक वाहन की ड्राइविंग सीट पर बैठने के पूर्व अपना मोबाइल परिचालक को सौंप दें, किसी भी स्थिति में वाहन चलाते वक्त मोबाइल का उपयोग न करें।वाहन में प्रवेश व निर्गम द्वार पृथक-पृथक एवं आपात द्वार ठीक से खुल रहे हो, उसे खोलने में कोई बाधा उत्पन्न न हो। वाहन में अग्निशमन यंत्र (चालू हालत में) एवं प्रथम उपचार पेटी होना आवश्यक है। पुल-पुलिया पर पानी होने पर बस में सवार किसी भी यात्री के दबाव में वाहन को पुल-पुलिया से पार नहीं निकाला जाए। वाहन के वैद्य दस्तावेज (पंजीयन प्रमाण पत्र, बीमा, फिटनेस एवं परमिट) होने पर ही वाहन का संचालन करें। बारिश के दौरान रोड पर वाहनों से थोड़ी ज्यादा डिस्टेंस रखें ताकि जरूरत पडऩे पर वाहन को आराम से रोका जा सके।
सडक़ों के बीच पडऩे वाली पुल-पुलिया पर पानी का बहाव होने पर वाहन को पार न करें। वाहन के ब्रेक एवं स्टीयरिंग आदि का ऑईल चैक कराएं। वाहनों को नियंत्रित गति से संचालित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। बारिश के पूर्व वाहन में समस्त तकनीकी कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। वाहनों के फ्रंट विंड शील्ड पर वाइपर एवं ब्रेक लाईट, फॉग लेम्प, इंडिकेटर, हेड लाईट सुचारु रूप से कार्य कर रहे हों यह सुनिश्चित किया जाए। पुल-पुलिया पर लगे संकेतक को ध्यान से पढ़े एवं पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी का पालन करें।
बारिश के दौरान कभी भी हैवी ब्रेक नहीं लगाये खराब टायर की वजह से वाहन फिसलने का डर बना रहता है, इसलिए टायरों की जांच करा लें और जरूरत हो तो उन्हें बदलवा लें। समय-समय पर एयर प्रेशर चेक करते रहें। स्टैपनी में रखा टायर भी चेक कराएं। ड्राइवर द्वारा नशे में वाहन नहीं चलाया जाए। बसों में इलेक्ट्रिक वायरिंग को चेक करा लें, ताकि वाहन में शॉर्ट सर्किट से अग्नि दुर्घटना की स्थिति निर्मित ना हो।