Highlights

इंदौर

ड्राई-डे पर आबकारी ने पकड़ी 14 पेटी अवैध शराब

  • 27 Jan 2024

इंदौर। 26 जनवरी को आबकारी विभाग की टीमें अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए निगाह रखे हुए थी। सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के निर्देशन  में 26 जनवरी 2024 को ड्राई-डे होने पर अवैध शराब की तस्करी और बिक्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए दो टीमों का गठन किया गया था, इनमें से एक टीम का नेतृत्व कंट्रोलर राजीव मुदगल कर रहे थे।
इसी टीम में शामिल आबकारी वृत्त बालदा कॉलोनी प्रभारी मीरा सिंह ने मुखबिर की सूचना पर समयाभाव में बिना तलाशी वारंट प्राप्त किए, सुदामा नगर झोपड़पट्टी  निवासी विजय पिता माधव सोलंकी के घर पर दबिश देकर तलाशी ली तो 14 पेटी देशी मसाला (कुल 700 पाव) अवैध शराब, कुल कीमत 63000 रुपए की बरामद की गई।  अवैध मदिरा जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  ड्राय डे पर इतनी अधिक मात्रा में शराब आरोपी के पास कहा से आई इसका पता लगाने के विवेचना की जा रही है।  उक्त कार्यवाही में वृत बालदा कॉलोनी प्रभारी मीरा सिंह के साथ उपनिरीक्षक नितिन आशापुरे, मनमोहन शर्मा, बी ड़ी अहिरवार, मनोहर खरे एवं आरक्षक प्रमोद शेटे, परमजीत कौर, किशन मोरे, रेशमा जामोद, रघुवंशी जी, मुकेश रावत, रानी वसाले, अरविंद शर्मा का सराहनीय सहयोग रहा। गिरफ्तार आरोपी विजय सोलंकी आबकारी और पुलिस के कई मामलों का है आरोपी वह कुछ महीने जेल में रहने के बाद कल ही जमानत पर बाहर आया था और फिर से अवैध शराब का कारोबार करने लगा था।