इंदौर। युद्धस्तर पर बनाए जा रहे बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री चौराहे तक की महात्मा गांधी मार्ग की सड़क का काम अब धर्मस्थलों में अटक रहा है। आर्य समाज मंदिर मल्हारगंज तक दोनों तरफ तो ड्रेनेज लाइन डाल दी गई लेकिन आर्य समाज की इमारत के नहीं हटने से अटक गई है। इसी प्रकार रामद्वारा गोराकुंड व उसके सामने अन्नपूर्णा, जानकीनाथ मंदिर के बॉटल नेक पर भी काम अटक गया है। बड़ा गणपति के सिंह द्वार (मुख्य दरवाजे) पास के लाल मंदिर, नसिया और उससे आगे हनुमानजी के मंदिर की वजह से भी काम अटक रहा है।
सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार इस तरह से समय सीमा में सड़क का काम कैसे कर पाएंगे। बात केवल धर्मस्थलों की बाधाओं की ही नहीं है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फुट दो फुट सड़क तरफ बढ़कर अपना निर्माण करना चाहते हैं। अगर ऐसा हुआ तो महात्मा गांधी मार्ग, गणेशगंज, राजमोहल्ला से बड़ा गणपति मार्ग की तरह आड़ा टेढ़ा बन जाएगा। इस रोड पर कोई मकान दो फुट आगे है तो कोई दो तीन फुट पीछे है। जो पीछे थे वे भी ओटले बनाकर आगे आ रहे हैं। धीरे-धीरे वे भी ओटले को कवर करते हुए शटर लगाकर आगे बढ़ जाएंगे। नगर निगम का ध्यान गणेशगंज राजमोहल्ला रोड पर तो है ही नहीं। अगर इसी तरह महात्मा गांधी मार्ग को आड़ा टेढ़ा बनाना है तो बनाए लेकिन सड़क स्मार्ट नजर नहीं आएगी।
इंदौर
ड्रेनेज का काम अटका दिया आर्य समाज मंदिर ने, धर्मस्थलों के नहीं हटने से काम रोकना पड़ा
- 08 Dec 2021