पीएम स्वामित्व योजना से 1 लाख 66 हजार लोगों का हुआ सर्वे
जबलपुर। जबलपुर में ड्रोन से ली गई तस्वीरों की मदद से जिले के एक लाख 66 हजार लोगों को जमीन का मालिकाना हक मिला है। सुनने में आपको यह अजीब जरूर लगेगा, पर सच है। पीएम स्वामित्व योजना के तहत सर्वे ऑफ इंडिया की मदद से ड्रोन से सर्वे करवाया गया। इसके चलते आबादी की जमीन में रहने वाले 1 लाख 66 हजार 861 लोग जमीन के मालिक बन गए हैं।
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है। साल 2022 से मध्यप्रदेश में योजना के क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की गई थी। जबलपुर जिले में पहली बार किए गए सर्वे में 2 लाख लाभार्थियों को चुना गया था। पायलट प्रोजेक्ट के तहत हुए सर्वे के चलते फिलहाल 50 एकड़ जमीन आबादी से निजी में परिवर्तित कर दी गई है। आगामी दिनों में बचे हुए लाभार्थी भी योजना का लाभ उठा सकेंगे।
जबलपुर के भू अभिलेख अधिकारी के मुताबिक अभी योजना जिले के ग्रामीण अंचलों में लागू है। उनके मुताबिक गांवों में रहने वाले ज्यादातर लोग सरकार के मालिकाना हक वाली आबादी की जमीन पर रहते हैं। लिहाजा, जमीन पर काबिज होने के बाद भी उन्हें बैंक लोन नहीं मिलते। अब सरकार ड्रोन सर्वे से जमीन पर काबिज लोगों को पट्टे देकर घरों का मालिकाना हक दे रही है, जिससे उन्हें संपत्ति पर बैंक लोन भी मिल पाएंगे।
जबलपुर
ड्रोन ने दिलवाया मालिकाना हक
- 13 Feb 2023