आयुष्मान खुराना हर नए किरदार में जैसे अपने टैलेंट का एक नया लेवल बड़े पर्दे पर लेकर आते हैं. उनके किरदारों में से किसी एक को सबसे दिलचस्प कहना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' में वो जब स्क्रीन पर लड़की की आवाज में फोन पर बतियाते नजर आए, तो जनता को खूब मजा आया.
लड़की की आवाज में फोन पर लड़कों से बात करना, रियल लाइफ में कई लोगों ने बतौर प्रैंक देखा-सुना होगा. मगर 'ड्रीम गर्ल' में आशिकों के टूटे दिलों को मरहम लगाती 'पूजा' के अवतार में आयुष्मान को इतना पसंद किया गया कि ये फिल्म अबतक उनके करियर की सबसे कमाऊ फिल्म भी है.
अब, आने वाले शुक्रवार को इसका सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' थिएटर्स में रिलीज होने को तैयार है. फिल्म का ट्रेलर 2 हफ्ते पहले रिलीज किया जा चुका है. पिछली बार से कहानी आगे बढ़ाते हुए डायरेक्टर राज शांडिल्य ने इस बार सबसे नया काम ये किया है कि अबतक सिर्फ फोन पर ही रहा आयुष्मान का फीमेल अवतार 'पूजा', अब रियल में स्क्रीन पर उतर आया है. यानी इस बार आयुष्मान सिर्फ पूजा बनकर फोन पर बातें नहीं कर रहे, बल्कि लड़की के गेटअप में खुद पूजा बने नजर आ रहे हैं. बहुत लोग ट्रेलर देखकर, लड़की के रोल में उतर आने के लिए आयुष्मान की तारीफ भी कर रहे हैं. लेकिन 'ड्रीम गर्ल 2' के इस पूरे सेटअप में एक बहुत बड़ी दिक्कत है.
साभार आज तक
मनोरंजन
'ड्रीम गर्ल 2'
- 24 Aug 2023