आयुष्मान खुराना एक बार फिर से 'ड्रीम गर्ल-2' के साथ फैंस के बीच लौट रहे हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर हाल ही में मेकर्स ने रिलीज किया है। एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म पर अब काले बादल मंडराने लगे है।
आयुष्मान-अनन्या पांडे स्टारर 'ड्रीम गर्ल-2' के मेकर्स को पंजाबी एक्टर और लेखक नरेश कथूरिया ने कानूनी नोटिस भेज दिया है। एकता कपूर की फिल्म से नरेश कथूरिया बतौर स्क्रीन राइटर बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं।
स्पॉटबॉय.कॉम में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाबी सिनेमा में बतौर स्क्रीन राइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर अपनी पहचान बनाने वाले नरेश कथूरिया ने 'ड्रीम गर्ल-2' के निर्माताओं को फिल्म के ट्रेलर क्रेडिट स्लेट में उनका नाम शामिल न करने के लिए नोटिस भेजा है।
नोटिस के मुताबिक, नरेश ने फिल्म की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले लिखा है, जिसे थिंकिंक पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स, पेन मरुधर सिने एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और जी सिनेमा ने मिलकर प्रोड्यूस किया गया है। नोटिस के अनुसार, राइटर एग्रीमेंट के तहत, मेकर्स और नरेश ने ये निर्णय लिया था कि क्रेडिट स्लेट में हर जगह उनका नाम मेंशन होगा।
साभार
मनोरंजन
'ड्रीम गर्ल 2', पंजाबी एक्टर-लेखक ने भेजा कानूनी नोटिस
- 05 Aug 2023