Highlights

राज्य

डॉली की डोली जैसा फ्रॉड, रोड पर रिश्ता, मंदिर में शादी, अगली रात जेवर, नकदी लेकर दुल्हन भागी, गिरफ्तार

  • 30 Jun 2021

पिपरिया। फिल्म डॉली की डोली के अंदाज में शादी कर दूल्हों को ठग कर रातों रात ससुराल से जेवर और रुपए लेकर भागने वाली लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने पकड़ा है। लुटेरी दुल्हन के साथ उसके गिरोह के तीन सदस्य भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इनके पास से 22 हजार रुपए नकद, चांदी की पायल, सोने का मंगलसूत्र भी बरामद किया है। पिपरिया एसडीओपी शिवेंदु जोशी ने बताया नजदीकी गांव हथवास में रहने वाले 37 वर्षीय शिवनारायण (परिवर्तित नाम) की शादी 15 मई को पामली घाट (सोहागपुर) के एक मंदिर में रीना तिवारी से हुई थी।
असल में इसका नाम सीता चौधरी है। रीना बनी सीता शादी के 2 दिन बाद जेवर और नकदी लेकर ससुराल से भाग गई। ऊर्जा डेस्क प्रभारी वर्षा धाकड़, एसआई संजीव पवार ने मामले की बारीकी से जांच की तो इस गिरोह के तार बाचावानी से जबलपुर तक जुड़े मिले। शादी कराने वाले बाचावानी (बनखेड़ी) के पप्पू उर्फ ओमकार किरार को पकड़ा और रीना तिवारी की जानकारी ली।
28 जून को जबलपुर के राजीवगांधी नगर से रीना उर्फ सीता पति स्व. मिंटू उर्फ पप्पू चौधरी, उसकी बुआ ज्योति उर्फ पूजा पति अर्जुन बर्मन (45), फुफेरा भाई आकाश पिता अर्जुन बर्मन (26) और पप्पू उर्फ ओमकार पिता सोबरन सिंह पटेल बाचावानी को गिरफ्तार किया।
शाम को मिली जमानत
पिपरिया पुलिस को बड़ा झटका लगा। लुटेरी दुल्हन रीना उर्फ सीता पति मिंटू चौधरी, पप्पू उर्फ ओमकार सिंह, ज्योति उर्फ पूजा पति अर्जुन बर्मन और आकाश बर्मन को मंगलवार शाम को कोर्ट से जमानत मिल गई।
60 हजार रुपए देने की बात पर तय हुई थी शादी
टीआई मंगलवारा अजय तिवारी ने बताया गिरोह के बाचावानी निवासी सदस्य पप्पू किरार ने शिवनारायण से संपर्क किया। शिवनारायण को लड़की नहीं मिल रही थी। पप्पू ने रीना के बारे में बताया। शादी के एवज में लेनदेन की बात हुई। शिवनारायण ने 60 हजार रुपए में शादी तय की।