इंदौर। बाणगंगा इलाके में रहने वाले एक डिलीवरी बॉय ने जहर खाकर जान दे दी। एक माह पहले ही उसने इलाके में रहने वाली युवती से कोर्ट मैरिज की और उसे अपने घर ले आया। पत्नी से कहासुनी के बीच आपसी कहासुनी के बीच उसने यह कदम उठा लिया। बाणगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मर्चुरी में भेजा है।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक सचिन पुत्र गोविंद झाला निवासी गोविंद नगर ने गुरुवार शाम अपने घर पर जहर खा लिया। उसे पिता देर शाम एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
रिश्तेदारों ने बताया कि सचिन का इलाके में रहने वाली एक युवती से दो साल से लव अफेयर चला। एक माह पहले वह अपने पिता का घर छोडक़र सचिन के घर आ गई। मामला थाने भी पहुंचा। यहां युवती के पिता ने उसे साथ रखने से मना कर दिया। बाद में थाने से समझौता कर सचिन उसे अपने साथ ले गया और दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली। इसके बाद से दोनों के बीच माता-पिता से अलग रहने को लेकर विवाद हो रहा था। सचिन अपने माता-पिता के पास से अलग नहीं होना चाहता था।
माता-पिता का इकलौता बेटा
सचिन के परिवार में उसकी एक बहन है। जिसकी कुछ समय पहले ही शादी राजस्थान में हुई है। वहीं पिता फल व्यापारी हैं। मां भी इलाके की एक फैक्ट्री में काम करने जाती है। सचिन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
इंदौर
डिलीवरी बॉय ने की खुदकुशी, एक महीने पहले ही की थी लव मैरिज, आपसी विवाद बना कारण
- 08 Dec 2023