Highlights

इंदौर

डेढ़ लाख की ब्राउन शुगर सहित दो पकड़ाए

  • 06 Dec 2023

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने आपरेशन प्रहार के तहत डेढ लाख रुपए की ब्राउन शुगर सहित दो आरोपियों को गिर तार किया है। ये दोनों नशे के आदी हैं। नशे की लत के बाद ये ब्राउन शुगर बेचने लगे थे। ये पैसा लेने के बाद टोकन देते थे और उसके बाद ब्राउन शुगर सप्लाय करते थे।
क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के धंधे से जुड़े बदमाशों,इनकी गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर पैनी नजर रख रही है। टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि चंदननगर में दो व्यक्ति ब्राउन शुगर की तस्करी करने की फिराक में है। टीम ने चंदननगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए बीएसएनएल आफिस के पास सर्विस रोड़ पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। इनके नाम सचिन पिता कृष्णापुरी गोस्वामी, राज नगर एवं सुनिल उर्फ भोलू पिता आशाराम सुरागे,नन्दन नगर पता चले। आरोपियों की तलाशी लेते उनके झ्कब्जे से 15 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। जिसकी कीमत डेढ लाख रुपए हैं। दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशा करते-करते वे ब्राउन शुगर भी बेचने लगे थे। इनसे अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है। चंदननगर पुुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।