Highlights

इंदौर

ढाई साल का बच्चा लापता, पुलिस ने एक घंटे में खोज निकाला, राखी मनाने आई महिला के साथ आया था बेटा

  • 31 Aug 2023

इंदौर। राखी का पर्व मनाने के लिए मां के साथ आया ढाई साल का मासूम बालक लापता हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी। बाणगंगा पुलिस ने एक घंटे में बालक को ढूंढ निकाला और उसे परिवार को सौंप दिया।
थाना प्रभारी बाणगंगा टीआई नीरज बिरथरे के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 12 बजे भागीरथपुरा निवासी महिला  ने बताया कि कि उसका ढाई साल लडक़ा जो कुछ बोल नहीं पाता है। भवानी नगर में परिवार में राखी का त्यौहार मनाने के दौरान गुम हो गया और खोजबीन के बाद भी नहीं मिल रहा है। इस पर तत्काल पुलिस टीम रवाना की गई, जिसने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बालक को उसी क्षेत्र से एक घंटे में दस्तयाब कर लिया। सकुशल बालक मिलने पर उसके परिजनों द्वारा पुलिस को धन्यवाद दिया गया।