नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. यहां गौर सिटी 4 मूर्ति गोल चक्कर के पास शेरे पंजाब ढाबे में आग लगी है. आग लगते ही पूरा इलाका लपटों से घिर गया. आसमान में काला धुआं छा गया. लोगों ने देखा तो तुरंत घरों से बाहर निकल आए और सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जानकारी मिलते ही फायर टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में हिंडन नदी के किनारे अस्थाई मार्केट बनी हुई है. इसमें कई ढाबे भी हैं. बुधवार सुबह अचानक एक ढाबे में आग लग गई. धीरे-धीरे आग लगातार बढ़ती चली गई और इसने आसपास कई अन्य ढाबों व दुकानों को आगोश में ले लिया. ढाबे व दुकानें धू-धूकर जलने लगीं. आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
ढाबे में लगी भीषण आग
- 13 Mar 2024