Highlights

इंदौर

ढोल के साथ पहुंची फूलों से सजी छड़ी तो पुलिस ने ढोल बंद करवाया

  • 24 Aug 2021

इंदौर। समीपस्थ महू में शहर में राखी पर्व के दूसरे दिन मनाए जाने वाला भुजरिया पर्व कोरोनाकाल के चलते फीका रहा। लगातार दूसरे साल कोरोनाकाल के चलते ना तो इस पर्व पर मेला लगा ना ही डंडा पार्टियों का प्रदर्शन हुआ। देर शाम वाल्मीकि समाज की छड़ी निशान जरूर गाजी मियां की दरगाह पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने ढोल के साथ आई छड़ी का ढोल सख्ती के साथ बंद करवाया। बगैर ढोल के ही छड़ी को दरगाह पर प्रवेश दिया गया।
भुजरिया पर्व पर हर साल तांगा खाना से पीठ रोड अंडरब्रिज एरिया के बीच में मेला भराता है। इसके साथ ही कोदरिया, नेऊगुराडिय़ा, कटकटखेड़ी, सारवान मोहल्ला व तांगा खाना आदि इलाकों से विभिन्न डंडा पार्टियां प्रदर्शन करने के लिए पहुंचती है। लेकिन कोरोनाकाल के चलते इस बार भी लगातार दूसरे साल डंडा पार्टियों का प्रदर्शन नहीं हुआ।
तांगा खाना इलाके में मेला भी नहीं भराया। तांगा खाना इलाके में पर्व पर मेले की आशंका के चलते दो-तीन खिलौने की दुकान लगाने वाले ग्रामीण जरूर पहुंचे। इंदौर से दुकान लगाने आए राहुल ने बताया कि महू आए तो पता चला कि मेला नहीं भराया है। जिसके बाद कुछ व्यापार मिले इसलिए यहां उम्मीद लिए दुकान लगाकर बैठे है। लेकिन काफी कम संख्या में ही ग्राहकी मिली है।
ढोल बंद करो नहीं तो कार्रवाई कर देंगे
भुजरिया पर्व पर हर साल गोगा नवमी पर निकलने वाले छड़ी-निशान यहां मस्जिद चौराहा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर पहुंचती है। यहां पर देर शाम से ही फूलों से सजी छडिय़ों का पहुंचना शुरू हो गया था। इस दौरान शाम 6 बजे करीब एक छड़ी को समाजबंधु ढोल बजाते हुए लेकर पहुंचे। ढोल के साथ पहुंची छड़ी की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डीके पुरी व कोतवाली पुलिस का बल मौके पर पहुंचा। इस दौरान यहां पर पुलिस ने छड़ी लेकर आए लोगों को तत्काल ढोल बंद करने की बात कहीं। साथ ही कहा कि अब अगर ढोल के साथ छड़ी पहुंची तो सीधे कार्रवाई की जाए। आप लोग सीमित संख्या में छड़ी लेकर अपनी परंपरा निभाए। जिसके बाद यहां पर बगैर ढोल के छडिय़ा पहुंचती रही व अपनी परंपरा निभाई। इस दौरान दरगाह पर पुलिस बल भी मौजूद रहा।