Highlights

इंदौर

तकनीकी खराबी से इलेक्ट्रिशियन-फीटर की आनलाइन परीक्षा रद्द, 300 विद्यार्थी सेंटर पहुंचे, आधा घंटे बाद लगाया बोड

  • 15 Sep 2021

इंदौर। संक्रमण के चलते अप्रैल में स्थगित हुई इलेक्ट्रिशियन-फीटर की परीक्षाएं मंगलवार को रद्द करना पड़ी। तकनीकी खराबी की वजह से एजेंसी को यह फैसला लेना पड़ा। मगर सूचना विद्यार्थियों तक समय पर नहीं पहुंचा। इसे छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र में इक_ा हो गए। परिसर में प्रवेश नहीं दिए जाने से विद्यार्थी हंगामा करने लगे। बाद में एजेंसी ने बोर्ड लगाकर परीक्षा आगे बढ़ाने के बारे में बताया।
कोरोना की दूसरी लहर की वजह से औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (आइटीआइ) ने अप्रैल फीटर-इलेक्ट्रिशियन सहित पांच डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। जून में परीक्षा करवाने का नया शेड्यूल जारी हुआ, जिसमें 14 सितंबर को देशभर के सरकारी और निजी आइटीआइ से कोर्स करने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा रखी गई। शहर से संचालित 15 निजी आइटीआइ सेंटर से करीब 150 से 200 विद्यार्थी रजिस्ट्रर्ड है। आनलाइन परीक्षा के लिए महूनाका स्थित वैष्णव पोलिटेक्निक में सेंटर बनाया। यहां सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू होना थी। विद्यार्थियों को 9.30 बजे तक केंद्र पर रिपोर्टिंग करना था। विद्यार्थी समय पर पहुंच गए। मगर इन्हें प्रवेश देने की बजाय बाहर रुकने का बोला। थोड़ी देर बाद बोर्ड पर परीक्षा रद्द होने की सूचना दी।
नंदानगर स्थित आइटीआइ में परीक्षा प्रभारी जीआर अंबोदिया ने बताया कि अप्रैल में फीटर-इलेक्ट्रिशियन की परीक्षा होना थी, जिसमें ज्यादा विद्यार्थी नहीं थे। संक्रमण की वजह से परीक्षा सितंबर में करवाई जा रही थी। मगर तकनीकी खराबी के चलते एजेंसी ने परीक्षा रद्द कर दी। अगले तीन-चार दिनों में नई तारीख घोषित हो सकती है। वे बताते है कि स्टेनो की आफलाइन परीक्षा नंदानगर आइटीआइ में करवाई जा रही है।