Highlights

देश / विदेश

ततैया के झुंड ने पिता-पुत्र पर किया हमला, दोनों की दर्दनाक मौत

  • 02 Oct 2024

मसूरी. उत्तराखंड के टिहरी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां ततैयों के एक झुंड ने पिता-पुत्र पर हमला कर दिया, जिसमें उनकी जान चली गई. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों गाय चराने जंगल गए थे. घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए उप जिला चिकित्सालय लंढोर मसूरी भेजा गया. जहां इलाज के दौरान पिता और 8 साल के मासूम की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, बीते दिन सुंदरलाल (47) निवासी ग्राम तुनेटा अपने आठ वर्षीय पुत्र अभिषेक के साथ गाय चराने जंगल की तरफ जा रहे थे. तभी अचानक कई ततैया ने पिता पुत्र पर हमला कर दिया गया. सुंदरलाल अपने पुत्र को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए, लेकिन इसके बावजूद दोनों पर ततैया का हमला जारी रहा. जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए. 
उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर के एस चौहान ने बताया कि ततैया द्वारा दोनों को बहुत ही बुरी तरीके से काटा गया था. उन्हें बचाने की काफी कोशिश की गई थी. पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मृतक सुंदरलाल अपने घर में अकेले कमाने वाले थे, पीड़ित परिजनों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है. क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम ने कहा कि उनके गांव के लिए बहुत बड़ी क्षति है और सरकार उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा उपलब्ध करवाए. डीएफओ ने अमित कंवर ने का कहना है कि नियम के अनुसर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी.  
साभार आजतक