तमन्ना भाटिया के लाखों दीवाने हैं। उनकी खूबसूरती पर सभी अपना दिल हार बैठते हैं। अब हाल ही में ऐसी खबर आई जिसे सुनकर फैंस हैरान हो गए। दरअसल, बुधवार को यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी कि एक्ट्रेस जल्द शादी कर सकती हैं। उन्हें मुंबई के एक बिजनेसमैन ने प्रपोज किया है और एक्ट्रेस ने उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया है। इतना ही नहीं खबर तो यह भी आई कि एक्ट्रेस को वह बिजनेसमैन काफी समय से इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहा था और अब जाकर एक्ट्रेस मानी हैं। इस खबर के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस ने अब इन खबरों पर रिएक्शन दिया है। हालांकि उन्होंने जिस स्टाइल में जवाब दिया है वह काफी मजेदार है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मजेदार वीडयो शेयर किया है।
एक्ट्रेस ने पहले अपना वीडियो शेयर किया जिसमें वह सुंदर सी साड़ी पहने रूम के अंदर जाती हैं। इसके बाद वह दूसरा वीडियो शेयर करती हैं जिसमें वह एक आदमी के लुक में नजर आती हैं और इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'ये है मेरा बिजनेसमैन पति'। इसके साथ उन्होंने हैशटैग में लिखा कि सभी मेरी लाइफ की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एक्ट्रेस की शादी को लेकर गलत खबर आई है। इससे पहले भी ऐसा हुआ था और उस वक्त एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह उन्होंने अपने पैरेंट्स पर छोड़ दिया है कि वह किससे शादी करेंगी। वह चाहती हैं कि इस बड़ी जिम्मेदारी को वे अच्छे से निभा सकते हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
तमन्ना भाटिया क्या कर रही हैं शादी?
- 17 Nov 2022